बलरामपुर, जनवरी 10 -- गैसड़ी, बलरामपुर। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक पूर्व विधायक शैलेश कुमार के आवास चरणगाहिया में संपन्न हुई, जिसमें मतदाता सूची को सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना, मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों का सुधार करना तथा दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा करना रहा। एसआईआर सत्यापन कार्य को प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथवार जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकें। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि एसआईआर अभियान से मतदाता सूची और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने और मतदाताओं की हर संभव सहायता ...