मेरठ, जनवरी 11 -- मवाना। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के दौरान 25,274 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं। इन सभी मतदाताओं को नोटिस पहुंचाने की जिम्मेदारी सुपरवाइजर तथा बीएलओ को दी गई है। नोटिस मिलने के बाद मतदाता छह फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। मवाना तहसील के चुनाव कार्यालय से शनिवार को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में मवाना तहसील में, हस्तिनापुर ब्लॉक कार्यालय और परीक्षितगढ़ ब्लॉक कार्यालय पर छह फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। मवाना तहसील सभागार में एसआईआर अभियान के तहत शनिवार को आयोजित बैठक में एसडीएम संतोष कुमार और तहसीलदार निरंकार सिंह ने अभियान से जुड़े सभी सुपरवाइजर तथा बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद यदि किसी मतदाता की मैपिंग या ...