मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 18 जनवरी को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दिन सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी फार्म-6, 7 और 8 के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान दिवस पर स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने मतदान केंद्र खोले जाएंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए बैठने, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। साथ ही बीएलओ के सहयोग के लिए अन्य कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...