गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर अभियान के दौरान सूची में छूटे मतदाताओं को नाम जुड़वाने का मौका है। जिलाधिकारी ने फॉर्म-6 भरकर जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रविवार और सोमवार को बीएलओ मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि एसआईआर के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन छह जनवरी को किया गया था। प्रकाशित मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 लेकर भरने के बाद जमा करना है। इसके लिए रविवार और सोमवार को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। सभी बीएलओ अपने बूथ पर बैठकर छूटे मतदाताओं से फॉर्म-6 और मतदाता सूची की प्रविष्टि में संशोधन या स्थानांतरण फॉर्म-6 प्राप्त कर सकेंगे। फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से भरा जाएगा। फॉर्म-6 में आवेदक का नाम, सही पता, फोटो औ...