अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बाद अब अनंतिम मतदाता सूची छह जनवरी को प्रकाशित होगी। पहले 31 जनवरी को यह सूची प्रकाशित होनी थी। जिलेभर में लगभग 5.20 लाख मतदाताओं के नाम कटने तय हैं। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27.96 लाख मतदाता दर्ज थे। एसआइआर के दौरान इनमें से 22.76 लाख मतदाताओं का डिजिटलीकरण हो सका, जबकि 5.20 लाख मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरे। इसका मतलब है कि औसतन 18.60 प्रतिशत मतदाता अभियान से बाहर हो गए। प्रशासनिक स्तर पर यह माना जा रहा है कि इन सभी नामों का अनंतिम सूची से बाहर होना लगभग तय है, हालांकि इन्हें अंतिम मौका देने की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है। इन सभी मतदाताओं को एक नोटिस जारी होगा। हालांकि, अभियान में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली स्थिति शहरी आबादी से जुड़ी कोल व ...