अमरोहा, दिसम्बर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरकर जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। अभियान के तहत 43 हजार मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है। 43 हजार मतदाताओं का मिलान नहीं होने पर अब उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हो गया है। जिले के करीब 43 हजार मतदाताओं का 2003 की वोटर लिस्ट से मिलान न होने के कारण नोटिस जारी होना लगभग तय है। आयोग के निर्देश पर जिले में बीती चार नवंबर से एसआईआर का कार्य प्रारंभ किया गया था, तब से लगातार यह कार्रवाई जारी है। जिले में कुल 13 लाख 70 हजार 374 मतदाताओं की एसआईआर की कार्रवाई पूर्ण हो ग...