लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- एसआईआर प्रक्रिया के तहत जनपद मुख्यालय के मतदान केंद्र गुरुनानक इंटर कॉलेज में मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डिप्टी डीईओ एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और तीन सुपरवाइजर को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि इस अभियान में जुड़े सभी कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर युवा फॉर्म छह भरकर मतदाता बनें, क्योंकि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि देश सेवा का पहला कदम है। इस दौरान 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के लिए बीएलओ द्वारा मैन्युअल और ऑनलाइन फॉर्...