कुशीनगर, दिसम्बर 13 -- कुशीनगर। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं में वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को भरवाने के बाद वापस जमा कराकर डिजिटाइजेशन का काम शत प्रतिशत शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र वितरित कराए गए थे। डीएम के निर्देश पर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सेक्टर ऑफिसर्स और एसआईआर से संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को लगाकर अब एएसडी मार्क मतदाताओं की पुन: चेकिंग कराई जा रही है, ताकि कोई त्रुटि या कमी न रह जाए। जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बीते 28 अक्टूबर को हुई थी। जिले भर में 2,639 बीएलओ लगाकर गणना प्रपत्र मतदाताओं में वितरित किए गए थे। उसके बाद उन्हें ...