सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- सहारनपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में समय बढ़ाए जाने के बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। मृतक, अनुपस्थित व शिफ्टेड आदि वोटों के दोबारा सत्यापन के बाद भी मतदाता ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं। बढ़ी हुई अवधि के 10 दिन बीत चुके हैं। सिर्फ 5 दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक जिले में 83.49 प्रतिशत मतदाता ही डिजिटाइज हो सके है। 16.52 प्रतिशत यानी 4,36,440 लाख वोट अभी भी अनकलेक्टेबल यानी नाम कटने की श्रेणी में है। निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं में से 16.52 प्रतिशत यानी 4,36,440 वोटर अभी भी "अनकलेक्टेबल" की श्रेणी में हैं। इन मतदाताओं के पते पर न मिलने, स्थान परिवर्तन या मृत्यु जैसी वजहों से नाम कटने की संभावना बनी है। अधिकारियों का कहना है कि एएसडी सत्यापन में भी कई पते बंद मिले या ...