हजारीबाग, जून 12 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि पेलावल ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद के साथ बदसलूकी करने के आरोप में हेदलाग गोविंदपुर निवासी रंगदार खान को पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है। रंगदार खान पर थाना कांड संख्या 116/25 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के साथ रंगदार खान बदसलूकी करते हुए उनके साथ गलत व्यवहार किया है जो गैरकानूनी है । इसी मामले में केश दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...