साहिबगंज, जनवरी 13 -- साहिबगंज। बिहार, ओडिशा व झारखंड इमारत ए शरिया की ओर से एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर मंगलवार को शहर के एलसी रोड जामा मस्जिद में प्रशिक्षण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अंजर हुसैन काशमी ने की। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को एसआइआर प्रक्रिया की जानकारी देना, मतदाता सूची के सत्यापन से जुड़ी आवश्यक बातों को समझाना तथा योग्य मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुक करना था। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एसआइआर के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने और हटाने की प्रक्रिया को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने का कार्य किया जा रहा है। इमारत ए शरिया के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था बिहार, ओडिशा व झारखंड के विभिन्न जिलों में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्र...