नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी छवि और निजता की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने AI से बने फर्जी वीडियो और तस्वीरों का दुरुपयोग करने वाली वेबसाइटों पर रोक लगाने की मांग की है। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी छवि और निजी व्यक्तित्व (पर्सनैलिटी राइट्स) की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि उनकी तस्वीरों, व्यक्तित्व और इमेज का दुरुपयोग करने वाली वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर तुरंत रोक लगाई जाए। खास तौर पर, अभिषेक ने एआई से बने फर्जी वीडियो और अश्लील सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। इससे पहले एश्वर्या राय ने भी हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।हाई कोर्ट में दायर की अर्जी मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस तेजस करिया ने अभि...