टिहरी, अक्टूबर 12 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जिले की दो कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को बदला है। नई टिहरी कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार जाटव को अभी हाल ही में थाने से कोतवाली में अपग्रेड हुई घनसाली का दायित्व दिया गया है। वहीं एसओजी में सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल को नई टिहरी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं बीते दिनों घनसाली के थानाध्यक्ष रहे संजीव थपलियाल को लंबगांव का थानाध्यक्ष बनाया है। लंबगांव के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला को फिलहाल एसएसपी कार्यालय अटैच किया गया है। नई टिहरी के नए कोतवाल एश्वर्य पाल ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना, यातायात व्यवस्था में सुधार, नशा और शराब के खिलाफ अभियान तेज करने और किराएदारों के सत्यापन कार्य को प्राथमिकता से कराया जाएगा। कहा कि जल्द ही दीपावली का त्योहार आने ...