नई दिल्ली, अगस्त 11 -- भारतीय खिलाड़ियों के पास एक लंबा ब्रेक एशिया कप 2025 से पहले है। एशियाई टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन ये दौरा कैंसिल हो गया है। ऐसे में अब एक महीने के बाद भारतीय टीम सीधे टी20 एशिया कप में खेलेगी। इसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाना पड़ा है। इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई है। कई और खिलाड़ियों को भी फिटनेस असेसमेंट टेस्ट से गुजरना है। 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित सीओई में उनका मूल्यांकन 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए होना है। एशिया कप के लिए उनकी फिटनेस निर्धारित करने में ये असेसमेंट टेस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पांड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड...