नई दिल्ली, अगस्त 26 -- हॉकी इंडिया ने मेंस एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान मंगलवार 26 अगस्त को किया। 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सभी फैंस के लिए एंट्री फ्री रहेगी। आप स्टेडियम में बैठकर एशिया कप के मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। सिर्फ टीम इंडिया के मैचों को ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट के सभी मैचों को आप स्टेडियम में बैठकर फ्री में लाइव देख पाएंगे। राजगीर में हॉकी का नया स्टेडियम बना है और इसी में एशिया कप के मैच खेले जाने हैं। अगर आप सीधे मैच देखने के लिए जाएंगे तो आपको मायूसी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में आपको करना ये होगा कि आपको वर्चुअल टिकट जेनरेट करना होगा। इसके लिए आपको www.ticketgenie.in या फिर हॉकी इंडिया के एप के माध्यम से अपनी कुछ जानकारी भरकर टिकट डाउनलोड करना होगा, जो बिल्कुल फ्री है। ...