नई दिल्ली, अगस्त 28 -- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन पैनल ने चुनी है। इस टीम के कप्तान चरित असलंका हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे वानिंदु हसरंगा भी टीम में शामिल किए गए हैं, लेकिन फिटनेस के आधार पर उनके आगे खेलने पर बात होगी। श्रीलंका की टीम ही आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में हुए एशिया कप की विजेता थी। ऐसे में श्रीलंका की टीम को इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम के तौर पर देखा जाना चाहिए। दमदार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी की एशिया कप में भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हसरंगा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इस चोट से अभी तक वे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। अनुभवी बल्लेबाजों में कुसल मेंडिस, पथुम निसांका और कुसल ...