नई दिल्ली, अगस्त 22 -- अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया था। 15 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। स्क्वॉड के ऐलान के कुछ दिन बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए 2 सिलेक्टर बदलने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने दो नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति के लिए आज यानी गुरुवार, 22 अगस्त को आवेदन आमंत्रित किए हैं। जी हां, इसके अलावा वुमेंस टीम और जूनियर टीम के भी सिलेक्टर्स की पोजिशन खुली है। यह भी पढ़ें- टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बैटर, सचिन-पोंटिंग से ऊपर ये खिलाड़ी बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपनी सीनियर पुरुष, महिला औ...