नई दिल्ली, अगस्त 26 -- धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में भारतीय टी20 टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। सूर्या ने टूर्नामेंट से पहले अपना फिटनेस अपडेट दिया है। वह आईपीएल 2025 में चोटिल हो गए थे। उन्होंने जून के आखिर में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई। सूर्या ने बताया कि उन्हें आईपीएल के अंत में चोट लगने का एहसास हो गया था क्योंकि वह पहले भी इसी तरह की परेशानी का सामना कर चुके थे। कप्तान ने अब सर्जरी से लेकर रिहैब और रिकवरी तक के लंबे सफर के बारे में बात की है। बीसीसीआई ने मंगलवार को सूर्या का वीडियो शेयर किया। सूर्या ने वीडियो में कहा, "मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं। पांच-छह हफ्ते हो गए हैं। पिछले छह हफ्तों से अच्छा प्रोसेस और अच्छा रूटीन रहा। बहुत अच्छा महसूस हो रहा। आईपीएल के अंत में इसका पता चला। मुझे एहसास हो गया था ...