बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- एशिया कप से पहले भिड़े भारत और जापान, अभ्यास मैच में परखीं अपनी ताकतें राजगीर स्टेडियम में दोनों टीमों ने बहाया पसीना, 29 अगस्त से शुरू होगा मुख्य टूर्नामेंट फोटो: जापान हॉकी: राजगीर हॉकी स्टेडियम में एशिया कप से पहले अभ्यास मैच के दौरान गेंद के लिए संघर्ष करते भारतीय और जापानी खिलाड़ी। राजगीर, निज प्रतिनिधि। 29 अगस्त से शुरू होने वाले हीरो मेंस एशिया कप के लिए माहौल पूरी तरह गरमा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए एक-दूसरे की ताकत को परखना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को जापान की सीनियर टीम और भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के बीच एक कड़ा अभ्यास मैच खेला गया। राजगीर हॉकी स्टेडियम में हुए इस मैच का मुख्य उद्देश्य मुख्य टूर्नामेंट से पहले अपनी रणनीतियों को परख...