नई दिल्ली, जुलाई 25 -- भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी एशिया कप की तैयारियों के तहत अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसके बाद भारत की पुरुष हॉकी टीम सीधे एशिया कप में खेलेगी, जो बिहार में आयोजित होना है। विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 15, 16, 19 और 21 अगस्त को छठे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना करेगी। सभी मैच पर्थ में ही खेले जाएंगे। एशिया कप का आयोजन 29 अगस्त से सात सितम्बर तक बिहार के राजगीर में होना है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का विजेता अगले वर्ष के एफआईएच विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलीफाई करेगा। हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ''यह दौरा बिहार में होने वाले एशिया कप से ठीक पहले...