बदायूं, अक्टूबर 3 -- उझानी। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ एशिया कप ट्रॉफी लेकर जाने के मामले में उझानी भाजपा नगर इकाई ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कोतवाली में इंस्पेक्टर को तहरीर दी। तहरीर में ट्रॉपी लेकर जाने को राष्ट्रीय संपदा के साथ किया गया खिलवाड़ बताते हुये मुकदमा दर्ज करने की मांग की। नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को उझानी कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाल नीरज मलिक को तहरीर देकर एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कहा, हाल ही में दुबई में आयोजित एशिया कप के फाइनल मैच में भारत के जीत होने से मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। जिससे भारतीय टीम को बिना ट्रॉफ...