नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कंफर्म किया है कि आगामी एशिया कप में भारतीय टीम सभी टीमों के खिलाफ खेलेगी, जिसमें पाकिस्तान भी मौजूद है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और भारत-पाकिस्तान मकुाबले को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है शायद टीम इस मुकाबले का बॉयकॉट करे। हालांकि सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि नई नीति में बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी गई है। पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों की ओर से मैच के बहिष्कार की मांग के बीच सैकिया ने स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है। भारत सरकार ने हाल में एक नीति बनाई है कि वह पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल संबंध नही...