नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से हराया। पाकिस्तान का अगला मुकाबला रविवार को भारत से होगा। ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने तीन स्पिनर सूफियान, अबरार और मोहम्मद नवाज को जगह दी थी, जबकि सईम अयूब ने दो ओवर डाले थे। पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में स्पिनरों के ऊपर ज्यादा भरोसा जता रही है और इस वजह से भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी पाकिस्तान यही रणनीति अपना सकता है। हालांकि पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम मुकाबले के दिन पहले पिच और परिस्थितियों का आकलन करेगा और फिर यह निर्णय लेगा कि तीन स्पिनरों के साथ उतरना है या अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प लाना है। सैम अयूब ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''जैसा कि मैंने कहा, हम एक टीम के रूप में एक-दूसरे प...