ढाका, नवम्बर 19 -- भारतीय फुटबॉल टीम की हालत इस समय कैसी है, इसका अंदाजा आपको लगाना है तो आप ये देख लीजिए कि भारतीय टीम फुटबॉल विश्व कप तो छोड़िए एशियाई कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम को बांग्लादेश जैसी टीम ने धूल चटा दी। एशियाई कप 2027 में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम को मंगलवार को क्वालीफाइंग दौर के मैच में बांग्लादेश से 0-1 से हार कर शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। शेख मुरसलीन ने ग्रुप सी के इस मैच के 11वें मिनट में बांग्लादेश के लिए मुकाबले का इकलौता गोल दागा, जिसने नेशनल स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हालांकि, यह मैच टीम के टूर्नामेंट में आगे बढ़ते के हिसाब से महत्वहीन था, क्योंकि भारत के साथ बांग्लादेश की टीम भी 2027 के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की दौड़ से ...