रांची, दिसम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा आर्चरी प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश व जिले का नाम रोशन करने वाले युवा पैरा तीरंदाज झोंगो पाहन को सोमवार को सर्वोदय दिव्यांग समिति, खूंटी की ओर से सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में खेल जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान और संघर्षपूर्ण सफलता की सराहना की गई। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय की प्राचार्य प्रतिमा देवी, कोच आशीष कुमार एवं कोच दानिश को भी खेल प्रतिभा को निखारने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में समिति अध्यक्ष सुनील नायक ने झोंगो पाहन की उपलब्धि को प्रेरणास्रोत बताया। मौके पर समिति के सचिव सुरेखा कुमारी, कोषाध्यक्ष विलासी कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...