नई दिल्ली, जुलाई 9 -- एशियन पेंट्स लिमिटेड ने अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड में अपनी पूरी 4.42% हिस्सेदारी बेच दी है। यह ट्रांजैक्शन डील 3651 रुपये प्रति शेयर पर की गई है। डील की कुल कीमत लगभग 734 करोड़ रुपये हो गई। एशियन पेंट्स इसके साथ ही अक्जो नोबेल इंडिया में अपने निवेश से पूरी तरह बाहर निकल लिया है।डील की डिटेल यह डील ऐसे समय में हुई है जब जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने डुलक्स निर्माता कंपनी के अधिग्रहण की योजना की घोषणा की। जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने पिछले महीने अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों से अक्जो नोबेल इंडिया में 74.76% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निर्णायक समझौते किए थे। शेयर खरीद समझौते के तहत अधिकतम 8,986 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया था।90,000 करोड़ रुपये का पेंट बाजार बता दें कि भारत में 90,000 करोड़ रुपये क...