कोटद्वार, सितम्बर 9 -- हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हल्दूखाता स्थित ए वी एन पब्लिक स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। शपथ दिलाते हुए विद्यालय निदेशक रजनीश शर्मा ने कहा कि हिमालय हमारी शान है। यह केवल बर्फ से ढ़का पहाड़ नहीं बल्कि जीवनदायिनी धरोहर है। हिमालय को बचाने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करने होंगे और ऐसा कोई कार्य नहीं करना होगा जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचे। कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में हो रही आधुनिक गतिविधियों को हमें रोकना होगा। हिमालय बचाने को हवाई बातें नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर प्रयास आवश्यक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...