जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने पीजीडीएम (जनरल मैनेजमेंट) बैच के सहयोग से सोमवार को ट्रांसफॉर्मिंग लीगेसी विषय पर लेक्चर सेशन का आयोजन किया। इस अवसर पर एवररेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिर्बान बनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। सत्र का उद्देश्य छात्रों को यह समझाना था कि किस प्रकार पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनियां लगातार बदलते व्यवसायिक परिवेश में अपनी प्रासंगिकता और विकास बनाए रख सकती हैं। बनर्जी ने एवररेडी की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि परंपरा किसी भी संगठन को शक्ति देती है, लेकिन यदि समय पर बदलाव न किया जाए तो वही परंपरा जोखिम भी बन सकती है। व्यवसाय में टिके रहना कभी भी सुनिश्चित नहीं होता, चाहे आप अग्रणी ही क्यों न हों। पुनर्निर्माण, चपलता और उपभोक्ता की बदलती पसंदों के अनुरूप...