रामगढ़, जनवरी 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शहर के शांतिधारा फाउंडेशन, झंडा चौक परिसर में मंगलवार को रामगढ़ महाविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन का 18 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिसमें एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्षों को पुष्प गुच्छ और श्रीमद्भागवतगीता भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। एलुमनी को भविष्य में और अधिक सशक्त बनाने के लिए नई रूपरेखा तैयार करने संबंधी कई अहम सुझाव भी सामने आए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन में नए सदस्यों की सदस्यता निःशुल्क रखी जाएगी। एलुमनी के संस्थापक सुरेश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यह संस्था केवल एक एसोसिएशन नहीं, बल्कि एक...