फरीदाबाद, जनवरी 24 -- बल्लभगढ़। मोहना रोड पर बन रहे एलिवेटेड पुल के कारण तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग लोगों के लिए खतरा बन रहा है। मुकेश कॉलोनी से महावीर कॉलोनी के बीच सड़क पर बड़ा और गहरा गड्ढा बना हुआ है, जहां कभी भी हादसा हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि इसी रास्ते से 24 घंटे में हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य अक्तूबर 2024 से शुरू हुआ है। निर्माण से पहले लोक निर्माण विभाग ने नाले के किनारे खाली जगह पर करीब एक किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया था। इसी रास्ते से अब पूरा ट्रैफिक निकाला जा रहा है। लेकिन वर्तमान में यह मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। कहीं पानी भरा है तो कहीं मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। रात के समय सड़क पर रोशनी न होने से खतरा और बढ़ जाता है...