पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के पांचवे लीग मैच में एलिट क्रिकेट अकेडमी ने ब्राइट बिगिनर्स को 181 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। युवराज को शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच का अवार्ड दिया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी और इनीशियम ग्लोबल स्कूल के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के छठे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 40 ओवरों में दो ओवर खोकर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। युवराज ने सर्वाधिक 85 गेंद पर 16 चौकों और चार छककों की मदद से 132 रन बनाए। दिव्यांश ने 81 रन की पारी खेली। ब्राइट बिगिनर्स के भव्य मोहन ने एक और यशराज ने एक विकेट चटकाया। इसके जवाब में ब्राइट बिगिनर्स की पूरी टीम 38.3 ओवर में 144 रन पर आउट हो हुई। सार्थक पाल ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली और ...