खगडि़या, दिसम्बर 28 -- अलौली। एक प्रतिनिधि एलाश चौक के दुकान दारों के बीच दो चाकूबाजी की घटना हो चुकी है। एलाश चौक के दुकानदार मोहम्मद बादशाह को पिछले साल घर के बाहर सो रहे अवस्था में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें एक अभियुक्त को ही पुलिस अब तक गिरफ्तार कर पायी है शेष अभी भी फरार बताया जा रहा है। एलाश चौक पर चाकू बाजी की दूसरी घटना में गिद्धा गांव के रामभजन यादव के पुत्र डिक्सन यादव को एलाश चौक पर चाकू मारी गई। उक्त मामले के नामजद अब तक फरार बताया जा रहा है। एलाश के पास जोगिया गांव में भी चाकूबाजी के घटना में तीन बुरी तरह जख्मी हुए उस घटना में भी कई नामजद अब तक फरार बताया जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...