लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में मकर संक्रांति पर्व को परांजपे मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके तहत परांजपे पवेलियन मैदान में बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप खिचड़ी और तिल के लड्डुओं का वितरण किया, जिसे सभी ने प्रसन्नता के साथ ग्रहण किया। इस दौरान रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजा रहा और पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। एलयूएए महासचिव प्रोफेसर अजय आर्या और प्रोफेसर अंचल श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय परंपराओं को सहेजने और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नवयुग में जरूरतमंदों को कंबल बांटे नवयुग कन्या महाविद्यालय की कम्युनिटी सर्विस प्रमोशन कमेटी की ओर से सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शीतलहर से बचाव के लिए कं...