लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत विधि संकाय की कक्षाएं 14 जुलाई से शुरू होंगी। इस संबंध में संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष डॉ. बीडी सिंह की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। उनका कहना है कि एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे व पांचवे, एलएलबी पांच वर्षीय के तीसरे, पांचवे, सातवें व नवें सेमेस्टर और एलएलएम तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 14 जुलाई से आरंभ होगी। समय सारिणी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...