लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर का अनंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिस पर किसी तरह के सुझाव देने के लिए 24 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीए एनईपी रेगुलर व इंप्रूवमेंट प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा छह से 24 जनवरी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की आठ से 19 जनवरी और बीएससी की छह से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। जिसका विस्तृत शेड्यूल विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही यदि किसी संबद्ध कॉलेज को परीक्षा कार्यक्रम पर किसी तरह की आपत्ति या सुझाव दर्ज कराना है तो वह परीक्षा नियंत्रक...