लखनऊ, दिसम्बर 16 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में ज्योतिर्विज्ञान विभाग के नवनिर्मित आचार्य वराहमिहिर सभागार उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। यहां कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने सभागार का उद्घाटन करते हुए कहा कि आचार्य वराहमिहिर जैसे महान ज्योतिर्विद् के नाम पर स्थापित यह सभागार ज्योतिर्विज्ञान विषय के अध्ययन, शोध, अकादमिक संवाद और वैचारिक विमर्श का एक सशक्त केंद्र बनेगा। कुलपति ने घोषणा करते हुए बताया कि ज्योतिर्विज्ञान विभाग द्वारा इस शैक्षणिक सत्र से विभागीय टॉपर छात्र-छात्रा को श्री चन्द्रमणि सिंह गोल्ड मेडल प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की जा रही है। ज्योतिर्विज्ञान विभाग के समन्वयक डॉ. श्यामलेश कुमार तिवारी ने कहा कि गोल्ड मेडल की शुरुआत का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन, शोध और अनुशासन के लिए प्रेरित करना है। अध्यक्षता कला संकाय के अ...