लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नौकरी पाने का मौका है। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल), आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप व ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का संयुक्त उपक्रम है। एनपीसीएल की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (कोर इलेक्ट्रिकल) पद के लिए केवल बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 2026 बैच के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को सात लाख वार्षिक का पैकेज प्रदान किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी जारी लिंक के जरिए 21 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बीएससी इग्नाइट व स्मार्ट हायरिंग कार्यक...