लखनऊ, जुलाई 14 -- -शोर मचाते गुजरे बाइकर्स तो सड़क से गुजर रहे लोग खुद किनारे हो गए लखनऊ, संवाददाता शहर की सड़कों पर रात के वक्त स्टंटबाज बाइक सवारों का झुंड निकला तो लोग सहम गए। लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नीचे 20 बाइक सवारों का एक साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा एक बाइक सवार तेजी से गाड़ी लहराता हुआ डिवाइडर की रेलिंग से टकरा कर पलट गया। एक गिरा तो उसके पीछे आ रहे दो स्टंटबाज बाइकर्स भी टकरा गए और सड़क पर दूर तक घिसटते देखे गए। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। किसी ने भी नहीं लगाया था हेलमेट वायरल वीडियो में बाइक सवार आड़ा तिरछा बाइक चलाते दिख रहे हैं। हर बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक की स्पीड ज्यादा होने के नाते साइलेंसर तेज आवाज कर रहे थे। किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया है। लखन...