लखनऊ, दिसम्बर 27 -- 29 दिसंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के पास नौकरी का मौका है। इसके लिए बजाज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल से संपर्क किया है। कंपनी ने विश्वविद्यालय के छात्रों को सेल्स मैनेजर पूर्णकालिक, इंश्योरेंस मैनेजर अंशकालिक, इंश्योरेंस कंसल्टेंट अंशकालिक या वर्क फ्रॉम होम पदों पर रोजगार देने के लिए सहमति दी है। छात्रों से पदों के सापेक्ष 29 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। नियुक्तियां पैन इंडिया स्तर और शहर-वार स्थानीय कार्यालयों में की जाएंगी। कार्य में बिक्री प्रबंधन, ग्राहक संबंध, पॉलिसी प्रोसेसिंग, लीड जनरेशन एवं ग्राहक समन्वय शामिल होगा। इन पदों के लिए स्नातक और एमबीए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सेल्स मैनेजर पद...