देहरादून, जनवरी 13 -- श्रीनगर। नारी क्रांति मानव चेतना नागरिक संगठन के बैनर तले एलयूसीसी पीड़ितों ने गोला पार्क में नारेबाजी कर जमा पूंजी को वापस करने की मांग की। एलयूसीसी पीड़ित महिलाओं के धरने को 300 दिन पूरे होने पर आक्रोश जताया गया। इस दौरान सरस्वती देवी ने कहा कि एलयूसीसी कम्पनी द्वारा बड़े पैमाने पर भोली-भाली महिलाओं को निशाना बनाकर लोगों के लाखों-करोड़ों ठगा जाता है, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाजी के अलावा मूकदर्शक बनी हुई है। आक्रोशित महिलाओं ने जल्द राज्य सरकार से आपातकालीन राहत कोष या केंद्र सरकार से विशेष पैकेज के जरिये पैसे को वापस लौटाए जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की। कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार मामले में रूचि नहीं दिखाती है तो वृहद स्तर पर प्रदेश में आन्दोलन किया जायेगा। बीना रावत, गंगा देवी, यशो...