देहरादून, दिसम्बर 22 -- मातृशक्ति कल्याण एसोसिएशन ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय तक रैली निकाली। उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपाRs.। सोमवार को मातृशक्ति कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह नेगी के नेतृत्व में पीड़ितों ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने आंदोलन के दो सौ दिन पूरे होने पर डीएम कार्यलय तक रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने एलयूसीसी सोसाइटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीबीआई जांच जल्द पूरी करने, कुर्की होने के साथ दोषियों को सजा मिलने और पीड़ितों का पैसा वापस दिलाएजाने की मांग की। रैली में भुड्डी चौक, छह नंबर पुलिया, नथुआवाला, डोईवाला आदि जगहों से लोग शामिल हुए थे। एशोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें...