शामली, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के कस्बा एलम में हाई टेंशन लाइन खींचे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने भारतीय किसान यूनियन भाकियू के नेतृत्व में यह आंदोलन शुरू किया है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि हाई टेंशन लाइन उनके घरों के ऊपर से गुजरने से सुरक्षा को गंभीर खतरा है। उनकी मांग है कि लाइन को वैकल्पिक रूट से ले जाया जाए या काम तुरंत रोका जाए प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक धरना अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा। धरने में दर्जनों लोग मौजूद रहे और भाकियू नेताओं ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बिजली विभाग प्रशासन की ओर से अभी को...