शामली, सितम्बर 3 -- एलम कस्बे में स्थित पशु सेवा केंद्र की चारदीवारी बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पशु सेवा केंद्र की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एलम में यह हादसा बीते सोमवार रात्रि के समय घटित हुआ, जब किसी भारी वाहन ने तेज गति से आकर पशु सेवा केंद्र की चारदीवारी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे के समय केंद्र में कोई पशु या कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। पशु सेवा केंद्र के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दी और एक तहरीर भी सौंपते हुए मामले की गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना सुरक्षा में गंभीर च...