लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। मानक से ज्यादा एथिलीन ग्लाइकॉल (ईजी) की मात्रा पाए जाने पर एलमांट किड सिरप की बिक्री पर रोक के बाद उसकी जांच औषधि निरीक्षकों ने शुरू कर दी है। यह सिरप बच्चों को एलर्जी, खांसी या अस्थमा के इलाज में दिया जाता है। तेलंगाना के औषधि नियंत्रण प्रशासन से सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मानक औषधि नियंत्रण कोलकाता ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बिहार की ट्राइडस रेमेडीज के बने एलमांट किड सीरप में ईजी की मात्रा मानक से ज्यादा पाई गई है। इस सीरप के बैच नंबर एएल-24002 - का निर्माण जनवरी 2025 में हुआ था और यह दिसंबर 2026 में एक्सपायर होगी। अलर्ट के बाद सहायक आयुक्तों, औषधि निरीक्षकों को सीरप की बिक्री को रोकने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के क्रम में जांच शुरू कर दी गई है। तमाम जिलों में ...