लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलबीडी) की चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर गुरुवार को सहकारिता में अवकाश नहीं रहेगा। प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आदेश से गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनंतिम मतदाता सूची जारी की जानी है। इस काम के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित निर्वाचन स्थल पर पूर्व घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...