लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मनाली (हिमाचल प्रदेश) में 14 से 15 जून तक आयोजित आठवीं हिमालय कप ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सात स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में अनुभव तिवारी ने सब जूनियर क्योरगी अंडर 28 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, सब जूनियर व्यक्तिगत पुमसे (अंडर-12 व कम आयु वर्ग) में संस्कार शुक्ला, मयंक तिवारी, दिव्य राजवंश, विनायक राजवंश, आशुतोष मिश्रा, कुणाल यादव ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। ये सभी खिलाड़ी वर्तमान समय में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा में मास्टर अतुल यादव की देखरेख में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अतुल यादव ने बताया कि इन खिलाड़ियों के स्वर्णिम प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश ने पुमसे इवेंट में पहला...