नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- SpaceX IPO: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का आईपीओ अगले साल आने जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार स्पेस सेक्टर में काम करने वाली स्पेस एक्स का आईपीओ 2026 में लॉन्च होगा। आंतरिक शेयरों की बिक्री तरफ बढ़ रही इस कंपनी की ताजा वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है।आईपीओ के पैसे का क्या करेगी कंपनी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने मैसेज में कहा कि वो 2026 में आईपीओ लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आईपीओ से जुटाए पैसे का उपयोग स्पेस एक्स स्टारशिप रॉकेट, स्पेस में एआई डाटा सेंटर और चंद्रमा पर बेस बनाने के लिए करेगी। यह भी पढ़ें- एक दिन में 73% भरा IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा Rs.255 का फायदामहज कुछ ही महीने में दोगुना वैल्यूएशन हालिया में सेकेंड्री ऑफर में कंपनी ने प्रति शेयर 421 डॉलर तय किया था। इसस...