नई दिल्ली, जून 6 -- दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को भारत में एक बड़ी कामयाबी मिली है। एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को टेलिकॉम मिनिस्ट्री से एक प्रमुख लाइसेंस मिल गया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बात रॉयटर्स को बताई है। लाइसेंस मिलने के साथ ही सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली स्टारलिंक के लिए एक बड़ी बाधा दूर हो गई है और यह भारत में अपने ऑपरेशंस के कमर्शियल लॉन्चिंग के करीब जा पहुंची है। लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनीस्टारलिंक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) से लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस ने यूटेलसैट के वनवेब और रिलायंस जियो को भारत में सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए लाइसेंस दिया है। फिलहाल, स्टारलिंक और DoT दोनों ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्टा...