लखनऊ, अगस्त 27 -- एलडीए के मशीनों के बेड़े में तीन नई जेसीबी व 01 पोकलैंड शामिल हुई है। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को अभियंताओं को नयी मशीनों की चाभी सौंपकर अभियंत्रण व प्रवर्तन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, सचिव विवेक श्रीवास्तव अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर अभियान चलाकर 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। प्रवर्तन जोन-3 के अंतर्गत काकोरी के ग्राम-सकरा में 02 अवैध प्लॉटिंग और प्रवर्तन जोन-4 की टीम द्वारा सैरपुर के ग्राम-पलहरी में दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...