लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण की दो नई आवासीय योजनाओं नैमिष नगर और वरुण विहार के लिए शासन ने 750 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस रकम को प्राधिकरण के खाते में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब वित्त विभाग ने एलडीए को यह धनराशि उपलब्ध कराने की दिशा में औपचारिक काम शुरू कर दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि शासन से इन योजनाओं के विकास हेतु बजट स्वीकृत हो गया है और जल्द ही प्राधिकरण को यह राशि मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि एलडीए इस रकम का उपयोग दोनों योजनाओं के बुनियादी विकास कार्यों में करेगा, जिससे शहर के नागरिकों को बड़े पैमाने पर आवासीय और व्यावसायिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वरुण विहार योजना का विकास लगभग 6580 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा, जबकि नैमिष नगर योजना 3670 एकड़ भूम...